सिलीगुड़ी, 04 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आये हैं। एक जमीन को लेकर दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष का होकर काम करने का आरोप सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के भक्तिनगर थाना पुलिस पर लगा है। जिसके बाद भक्तिनगर थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज आईसी सुजॉय तुंगा और एक पुलिस अधिकारी संजीव सुब्बा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। भक्तिनगर थाने के इन दोनों अधिकारियों को लाइन हाजिर कराने की पुष्टि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के आला अधिकारियों ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार सालुगाड़ा निवासी सुशीला राय और शहर के नामचीन व्यापारी सुरेश अग्रवाल के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन है। बीते बुधवार को इसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तर्क-वितर्क के साथ हाथापाई भी हुई। पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को हिरासत मे लिया और मामला सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया। इसके बाद महिला ने सिलीगुड़ी पुलिस के कमिश्नर से भक्तिनगर थाना पुलिस की शिकायत की थी।