सिलीगुड़ी,7 दिसंबर (नि.सं.)। गुजरात चुनाव के दौरान भाजपा नेता और बालीवुड अभिनेता परेश रावल ने बांग्लादेशी रोहिंग्या को लेकर टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने मछली खाने की बात कही। परेश रावल की बयान के बाद से बंगाल में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
सिलीगुड़ी में भी परेश रावल के बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आज शाम 46 नंबर वार्ड तृणमूल पार्षद दिलीप बर्मन के नेतृत्व में परेश रावल का पुतला को लेकर एक विरोध रैली निकाली गई। इसके बाद चंपासारी मोड़ के पास तृणमूल पार्षद दिलीप बर्मन ने परेश रावल का पुतला फूंककर विरोध जताया। इस दौरान पार्षद दिलीप बर्मन ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक का संदेश देती है।
वहीं, भाजपा के कुछ नेता मंत्री जाति धर्म को लेकर समाज को बांटने की कोशिश करते है। हाल ही में भाजपा नेता और बालीवुड अभिनेता परेश रावल ने बांग्लादेशी रोहिंग्या के साथ बंगाली समुदाय पर असमान जनक टिप्पणी की थी। इसके विरोध में आज उन लोगों ने पुतला जलाकर विरोध किया। साथ ही एक पथसभा भी किया गया।