पानीटंकी,17 दिसंबर (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा पर बिना किसी निर्देश के टोटो की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है। इस लिये जल्द से जल्द टोटो की आवाजाही की मांग में टोटो चालक धरने पर बैठे है।
आज खोरीबाड़ी के पानीटंकी में पानीटंकी ई-रिक्शा यूनियन के टोटो चालक धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसएसबी द्वारा बेवजह टोटो को रोक दिया जा रहा है। टोटो चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर टोटो की आवाजाही जल्द से सामान्य नहीं की गई तो वे बृहद आंदोलन करेंगे। वहीं,एसएसबी सूत्रों के अनुसार टोटो में वैध नंबर और दस्तावेज नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है।