भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पार, 1981 की मौत

कोरोना से निपटने के लिये पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 59 हजार पार कर गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 59, 662 हो चुकी है। वहीं, अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है।


बीते 24 घंटे में कोरोना से 95 की मौत हुई है। नया मामला 3320 है। देश में एक्टिव केस की संख्या 39, 834 है। जबकि 17, 846 स्वस्थ भी हुए है। इस बीच राज्य में संक्रिमतों की संख्या बढ़कर 1,786 हो गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 108 लोग संक्रमित हुए हैं। मृतकों की संख्या 99 है। वर्तमान में 1, 243 लोग अस्पताल में चिकित्साधीन हैं। देश मे सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में हैं। यहां अब तक 19 हजार 63 लोग कोरोना से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 3 हजार 470 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, यहां महामारी के चलते 731 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद गुजरात मे सबसे ज्यादा मरीज हैं। यहां शनिवार सुबह तक कुल 7 हजार 402 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 हजार 872 उपचार के बाद ठीक हुए हैं, जबकि 449 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 हजार 318 हो गई है। यहां 2020 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो गये हैं, जबकि यहां 68 लोगों की मौत हो गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *