कोरोना से निपटने के लिये पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.51 लाख पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 हो गए हैं और कोरोना से अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के कुल केसों में 83,004 सक्रिय केस हैं, वहीं 64,425 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं।