खोरीबाड़ी,4 जनवरी (नि.सं.)। भारत नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज एसएसबी की 41वीं बटालियन के बी कंपनी डांगुजोत कैंप के इंचार्ज इंस्पेक्टर पेम थिन्ले के नेतृत्व में भातगांव व ताराबाड़ी कैंपों के जवानों ने विभिन्न स्थानों में गश्ती अभियान चलाया गया।
एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार भारत नेपाल सीमा पर तस्करी व अवैध गतिविधियों के रोकने के लिए सीमा पिलर संख्या 99 से 101 तक जवानों द्वारा गश्ती अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसबी 41वीं बटालियन के डांगुजोत बी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर पेम थिन्ले, सव इंस्पेक्टर प्रदीप डे, सव इंस्पेक्टर निधि पाल सहित जवान शामिल हुए।