भारी बारिश के कारण वेदर ब्रिज क्षतिग्रस्त

सिलीगुड़ी,16 जून (नि.सं.)। भारी बारिश के कारण बलासन नदी एक बार फिर से अपने उफान पर है। इधर, नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण आवाजाही के लिए बनाए गए वैकल्पिक वेदर ब्रिज को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वेदर ब्रिज के पास के रास्ता का कुछ हिस्सा नदी के तेज बहाव में कटकर बह गया है। वहीं, ब्रिज के ऊपर भी दरार देखने को मिला है। बलासन नदी इतनी उफान पर है कि वेदर ब्रिज के ऊपर से पानी गुजर रही है।


इसलिए सुरक्षा दृष्टिकोण से प्रशासन ने बलासन नदी के उपर बने वेदर ब्रिज के ऊपर से आवाजाही को तत्काल के लिए बंद कर दी है। मालूम हो कि गत वर्ष अक्टूबर महीने में 2 दिन की भारी बारिश होने के दौरान बलासन नदी के ऊपर बने ब्रिज का तीन नंबर पिलर धस गया था। जिसके बाद ब्रिज के ऊपर से आवाजाही काफी दिनों तक बंद थी। बाद में बलासन ब्रिज के ऊपर बैली ब्रिज का निर्माण करवाया गया, लेकिन बैली ब्रिज के ऊपर दबाव बढ़ने की वजह से पीडब्ल्यूडी की तरफ से नदी के ऊपर दिंसबर महीने में तत्काल के लिए 44 मीटर का ब्रिज और करीब 200 मीटर का रास्ता का निर्माण किया गया। ब्रिज के निर्माण के साथ ही पीडब्ल्यूडी की तरफ से साफ़ कह दिया गया था कि यह ब्रिज एक वर्ष तक के लिए ही होगी। बरसात में इस ब्रिज के ऊपर से आवाजाही संभव नहीं हो पायेगी।

इधर, बीती रात हुई भारी बारिश के कारण ब्रिज को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। वहीं, क्षतिग्रस्त वेदर ब्रिज का ट्रैफिक एडीसीपी पुर्णिमा शेर्पा ने मुआयना किया।


पुर्णिमा शेर्पा ने कहा कि भारी बारिश से वेदर ब्रिज को काफी नुकसान पहुंचा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ब्रिज के ऊपर से गुजरने वाले सभी सभी प्रकार के वाहनों को आवाजाही पूरी तरीके से बंद कर दिये गए है। वहीं, कई रूटों में भी बदलाव किये गए है।

अब ब्रिज के ऊपर से किसी भी प्रकार की मालवाही, आर्मी की गाड़ीया नहीं चलेंगी। मालवाही गाड़ियां मेडिकल मोड़ से कावाखाली नौकाघाट वाली रूट होकर चेलगी। वही दिन के समय मेडिकल से कवाखाली के रास्ते में किसी प्रकार की कोई भी मालवाही गाड़ियां नहीं चलेंगी। पहाड़-सिक्किम जाने वाली गाड़ियों को घोषपुकुर से डायवर्ट कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *