सिलीगुड़ी, 20 अक्टूबर (नि.सं.)। दो दिन की भारी बारिश का कहर पूर्व रंगिया 18 खोईग्राम पंचायत अंतर्गत माउरिया बस्ती में देखने को मिल रही है। 2 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण बालासन नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कटाव काफी ज्यादा हो रहा है और इसी कटाव के कारण बालासन नदी के किनारे 18 खोईग्राम पंचायत अंतर्गत बालासन नदी किनारे स्थित माउरिया बस्ती के चार घर बीती देर रात नदी में समा गए हैं। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन 4 परिवार पूरी तरीके से बेघर हो गए हैं। प्रशासन की तरफ से बेघर हुए 4 परिवार को फिलहाल सरकारी स्कूल में रखा गया है।
बालासन नदी में बढ़े जलस्तर के बाद नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। नदी के रौद्र रूप के कारण जो तस्वीर सामने आई है। उसे देखने के बाद मोउरिया बस्ती के लोगों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है।