सिलीगुड़ी, 1 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड के भूपेद्रनगर इलाके में भारी बारिश के कारण दो मकान ढह गये है। साथ ही पानी के तेज बहाव होने के कारण हाईड्रेन भी टूट गया है। यह इलाका महानंदा नदी के पास है।
पिछले कुछ दिनों से बारिश होने के कारण हाईड्रेन टूटने लगा है। बीती रात हुई भारी बारिश में भूपेंद्रनगर के पास हाईड्रेन पूरी तरह से टूट गया। वहीं, उक्त हाईड्रेन से कुछ मीटर की दूरी पर भूस्खलन भी हुआ है। इससे पहले इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों दी गयी थी तो वहां से बांध की मरम्मत के अलावा प्रत्येक घर के मालिकों को कटाव को रोकने के लिए कुछ बालू भरे बोरे दिए गए थे।
लेकिन कल रात भारी बारिश के कारण इलाके के दो मकान ढह गए। हालांकि, उक्त दोनों के घरों के परिवार वालों को पहले से वहां से दूसरे जगह पर ले जाया गया है।
मंगलवार सुबह घटना के बारे में पता चली तो कई लोग उक्त दोनों परिवार के सदस्यों से मिलने के लिये पहुंचे। लेकिन अभी भी कई अन्य घर खतरनाक स्थिति में हैं।स्थानीय निवासियों ने उक्त घरों को जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है।सुबह से ही संबंधित विभाग ने कटाव को रोकने के लिए वहां काम करना शुरू कर दिया हैै।