भारी बारिश से बढ़ा तोर्षा नदी का जलस्तर, दलसिंगपाड़ा में 250 मीटर नदी का बांध टूटा

अलीपुरद्वार,20 अगस्त (नि.सं.)। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तोर्षा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते कालचीनी ब्लॉक के दलसिंगपाड़ा रणबहादुरबस्ती इलाके में 250 मीटर नदी का बांध पानी के बहाव के कारण टूट गया।बांध टूटने से रणबहादुरबस्ती गांव में नदी का पानी घुसने लगा है। जिससे ग्रामीण चिंतित है।


बताया गया है कि लगातार हो रही बारिश के चलते तोर्षा नदी उफान पर आ गई है। जिसके चलते आज सुबह नदी का बांध टूट गया।इसी बीच तोर्षा नदी का पानी नीलपाड़ा रेंज के संरक्षित वन क्षेत्र में घुसने लगा है। लगातार हो रहे कटाव के कारण जंगल के कई पेड़ भी नदी में बह गए हैं।

ऐसे में स्थानीय निवासियों ने इलाके में जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कराने की मांग की। दलसिंगपाड़ा के उपप्रधान शंभू जायसवाल ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कोई व्यवस्था नहीं की गई तो काफी नुकसान होगा। हमने सिंचाई विभाग और कालचीनी ब्लॉक प्रशासन को सूचित कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *