सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित एक निजी मार्केट कॉम्प्लेक्स की दीवार ढह गई। जिसके चलते तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, किसी की हताहत की कोई खबर नहीं मिली है।
बताया गया है कि मंगलवार शाम से देर रात तक हुई भारी बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए। बारिश के कारण हिलकार्ट रोड पर बाटा गली के पास निजी मार्केट कॉम्प्लेक्स की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से 3 बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि भारी बारिश के कारण पानी के दबाव के चलते दीवार ढह गई है। बारिश थमने के बाद पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने ढही दीवार को हटाने का कार्य शुरू किया।