सिलीगुड़ी,16 नवंबर (नि.सं.)।भाईदूज का पर्व भाई-बहन के स्नेह, त्याग और समर्पण का प्रतीक है। इस दिन भाई-बहन अपने प्यार भरे रिश्ते को और प्रगाढ़ करते हैं।इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और उनकी समृद्धि की कामना करती है।
भाई दूज, जिसे ‘भबीज’, ‘भाई टीका’ और ‘भाई फोंटा’ के नाम से भी जाना जाता है, एक विशेष त्योहार है जिसे भारत में भाई और बहन के बीच बंधन मनाने के लिए मनाया जाता है। वहीं, आज राजबंशी समुदाय की बहनों ने वन विभाग के अधिकारी संजय दत्त को तिलक लगाया।
सालूगाड़ा रेंज के रेंजर संजय दत्त को राजबंशी समुदाय की 51 बहनों ने तिलक लगाया।अधिकारी संजय दत्त ने कहा कि वे लोग चार साल से उन्हें भाई फोंटा दे रही है। ये सभी बेलाकोवा रेंज के निवासी हैं। दूसरी ओर रेंजर संजय दत्त ने बारीभाषा इलाके में जाकर किन्नरों से भी तिलक लगाया।