सिलीगुड़ी, 20 जून (नि.सं.)। रविवार रात को भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़ (एयरव्यू मोड़) संलग्न जीआरपीएफ की चारदीवारी गिरने से दुर्गानगर कॉलोनी के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
बताया गया है कि जीआरपीएफ की चारदीवारी बनने के बाद से दुर्गानगर कॉलोनी के निवासियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि इसकी सूचना कई बार जीआरपीएफ अधिकारियों को दी गई,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी बीच बीती रात हुई तेज बारिश के कारण जीआरपीएफ की चारदीवारी का एक हिस्सा गिर गया है। जिसके कारण वहां से पानी इलाके के कई घरों में घुस गया है। जिसके चलते कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है। घटना के बाद इलाके के लोगों में क्षोभ देखा जा रहा है।
आज सुबह घटना की जानकारी मिलते ही 4 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद परिमल मित्र इलाके का जायजा लेने पहुंचे। पूर्व पार्षद परिमल मित्र ने कहा कि घटना की सूचना कई बार जीआरपीएफ अधिकारियों को देने के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। आज एक बार फिर जीआरपीएफ के उच्च अधिकारी को मामले की जानकारी दी जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में जब थोड़ी बारिश होती है तो जीआरपीएफ की चारदीवारी का पानी घर के ऊपर से बहने लगता है। जिससे परेशानी होती है।निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात घर में पानी जमा होने से कई चीजें क्षतिग्रस्त हो गई है।