सिलीगुड़ी, 14 जुलाई (नि.सं.)। भारी बारिश के कारण जोड़ापानी नदी उफान पर है। रात से हो रही बारिश के कारण नदी का पानी जनबस्ती इलाके में घुस गया है। साल के अन्य समय में जोरापानी नदी नाले का रूप ले लेती है। बीच-बीच में पानी सूख भी जाता है। लेकिन बारिश में वह नदी उफान पर है। गुरुवाररात से हो रही भारी बारिश के कारण नदी का पानी इलाके में घुस गया।
सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी एक ग्राम पंचायत के कई इलाकों में जोड़ापानी नदी का पानी घुस गया है। कई घरों में नदी का पानी घुसने से निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंबिकानगर, शांतिपाड़ा इलाके के सैकड़ों घर नदी के पानी से डूब गया है। निवासियों को चिंता है कि अगर बारिश बढ़ी तो इलाके का क्या होगा।