बागडोगरा,4 जनवरी (नि.सं.)।वन विभाग ने लकड़ी तस्करी की योजना को विफल कर दिया है। बागडोगरा रेंज के वनकर्मियों ने भारी मात्रा में साल की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अख्तर अली है। वह फांसीदेवा के लिचुपाखरी का निवासी है।
सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ और पाथरघाटा इलाके में नाका चेकिंग के दौरान वन विभाग ने आलू लदी पिकअप वैन और एक चार पहिया वाहन को जब्त किया। वाहनों से भारी मात्रा में लकड़ी की लकड़ी बरामद की गई। बरामद लकड़ी की बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।बागडोगरा वन विभाग के रेंजर सोनम भूटिया ने कहा कि सेवक से बिहार में लकड़ी की तस्करी की योजना थी। यह लकड़ी आलू की बोरी से बरामद की गई। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।