खोरीबाड़ी,29 सितंबर (नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन रानीडांगा के स्पेशल ऑपरेशन टीम व भातगांव कैंप के जवानों ने भारी मात्रा में गांजे के साथ महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पति-पत्नी बताये गये है। ये दोेनों कूचबिहार के निवासी है। हिरासत में लिए गए लोगों का नाम छविता बर्मन व पवित्र बर्मन है।
मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 41वीं बटालियन के स्पेशल ऑपरेशन टीम द्वारा सीमावर्ती गलगलिया बस स्टैंड के पास एक कार डब्लूबी 74 बीजी 4940 को रोककर चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान उक्त कार से 12 पैकेट गांजा बरामद किया गया। इसके बाद गांजा जब्त करते हुए पति-पत्नी हिरासत में ले लिया गया। जब्त गांजा का वजन लगभग 19 किलो बताया गया।
एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त गांजा, कार व हिरासत में लिए दंपत्ति को गलगलिया थाने को सौंप दिया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।