अलीपुरद्वार, 6 जनवरी (नि.सं.)। भारी मात्रा में चोरी की सागौन की लकड़ियां बरामद की गई ह। साथ ही इस घटना में एक व्यक्ति को भी गिरफतार किया गया है।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद अलीपुरद्वार जिले के बीरपाड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग शुरू की।
तभी पुलिस ने असम से सिलीगुड़ी जा रहे एक ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक से 600 सीएफटी सागौन की लकड़ी बरामद की गई। इस घटना में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद लकड़ी की अनुमानित बाजार कीमत 50 लाख रुपये है।