सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने अंबिकानगर इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम रंजीत बर्मन और मलय भट्टाचार्य हैं।
बताया गया है कि पुलिस ने आज दोपहर को उक्त इलाके के दो अलग-अलग घरों में अभियान चलाकर पुलिस ने देशी-विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एनजेपी पुलिस की ओर से बताया गया है कि शराब के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार चलाये जायेंगे।