खोरीबाड़ी, 7 सितंबर (नि.सं.)। भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं बटालियन के रामधनजोत एफ कंपनी के जवानों ने भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद इब्राहिम बताया गया।
मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर खोरीबाड़ी पीडब्लूडी के पास एक व्यक्ति को रोककर चेकिंग किया गया। चेकिंग के के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से 100 एमएल की 160 पीस कफ सिरप बरामद किया गया।
इसके बाद कफ सिरप के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात कफ सिरप के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया।