जयगांव, 4 मई (नि.सं.)। पुलिस ने भूटान से जयगांव में तस्करी करने से पहले भारी मात्रा में भूटानी शराब बरामद किये है। इस घटना के संबंध में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के नाम राजू मंडल, प्रदीप दास है।
सूत्रों के रविवार शाम को जयगांव पुलिस ने एक तेल टैंकर को रोका। इसके बाद टैंकर में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में भूटानी शराब बरामद किये गये। पुलिस ने इस संबंध में टैंकर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।