सिलीगुड़ी, 30 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की प्रधान नगर थाना की सफेद पोषाक की पुलिस ने थाना अंतर्गत इलाके में अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है। इस मामले में एक व्यवसायी को भी हिरासत में लिया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात थाना अंतर्गत 1 नंबर वार्ड गेट बाजार इलाके में अभियान चलाया गया। इस दौरान एक दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया गया। जबकि दुकान के मालिक को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता हाई कोर्ट ने सभी तरीके के पटाखों को फोड़ने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है। जिसके बावजूद भी पटाखे बेचे जा रहे है।