सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। स्पेशल टास्क फोर्स ने भारी मात्रा में याबा टैबलेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम कुर्बान फराजी और महसिन शेख है।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों के आधार पर सोमवार रात को स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी संलग्न जोटियाकाली के पास 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक को जब्त रोका। इसके बाद में तलाशी के दौरान ट्रक से 30 हजार याबा टैबलेट बरामद किये गये। साथ ही इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा कि याबा टैबलेट को असम के दीमापुर से मुर्शिदाबाद में पहुंचाने की बात थी। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालज में पेश किया गया।
