सिलीगुड़ी, 15 नवंबर (नि.सं.)। शहर में नशेड़ी और गजेरी की अब खैर नहीं है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन अंतर्गत विभिन्न थाना लगातार मादक पदार्थ ,शराब विरोधी अभियान चला रही है।जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है इसी क्रम में बीते कल रात को भक्ति नगर थाना को एक अवैध शराब के कारोबार का भांडा फोर करने में एक और सफलता हाथ लगी है।
रविवार को भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शालूगाड़ा बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट्स से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का नाम सलोनी विश्वकर्मा (33 ) है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त रेस्टोरेंट का मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है पुलिस ने आज महिला को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।