महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप जीत लिया है। भारत ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार आयोजित हुए महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया में सिलीगुड़ी की क्रिकेटर ऋचा घोष का भी चयन हुआ था। सिलीगुड़ी की बेटी ऋचा घोष ने भी भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है।
इधर बेटी के विश्व कप खेलने को लेकर शुरुआत से ही ऋचा की मां स्वप्ना घोष की नजर टीवी स्क्रीन पर थी। आखिरकार जब देश जीत गया, तो मां की खुशी दोगुनी हो गई। लेकिन मां को अब इंतजार है, बेटी के घर आने की और उसे गले लगाने की। आपको बता दे कि ऋचा घोष का नाम न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी क्रिकेट महल में सुना जाता है।
वहीं, अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग ने सबका ध्यान खींचा। आज पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी को ऋचा पर गर्व है। इधर जीत के बाद ऋचा के घर पर कई जगहों से फोन एवं बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है। बताया गया है कि ऋचा के पिता मानवेंद्र घोष रविवार को काम के सिलसिले में कोलकाता में थे। लेकिन उन्हें पहले से ही विश्वास था कि भारत जीतेगा। वह अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश है।