राजगंज,17 सितंबर (नि.सं.)। आज विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आपसी भाईचारा और सौहार्द का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां हिंदू मुसलमान सहित सभी धर्मों के लोग कंधे से कंधा मिलाकर विश्वकर्मा पूजा करते दिखे। हर साल की तरह इस साल भी फूलबाड़ी अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा के पास विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया है। लेकिन इस बार की पूजा बेहद ही खास है।
25 वर्ष पूरे होने के मौके पर इस बार यहां एक विशाल पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। जहां भगवान विश्वकर्मा विराजमान है। पूरे पंडाल को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। बताया गया है कि 3500 ट्रक मालिकों, व्यवसायी और कर्मचारियों मिलकर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन करते है। इस बार कोलकाता के कुमारटुली से भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति लाई गयी है। साथ ही चंदननगर की लाइटों से पूरे मंडप को सजाया गया है।