सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला 7 नंबर मंडल के तत्वावधान में सिलीगुड़ी नगर निगम के 11 और 12 नंबर वार्ड के निवासियों में तिरपाल वितरित किया गया।
विधायक राहत कोष के रूपये से लोगों में उक्त तिरपाल बांटे गए। बताया गया है कि बारिश के दौरान इलाके में कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आम लोगों ने इस समस्या की जानकारी विधायक को दी थी। इस लिये विधायक निधि से तिरपाल वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भाजपा नेता नांटू पाल ने अपने कार्यालय के सामने प्रभावित इलाकावासियों में तिरपाल बांटेें। नांटू पाल ने कहा कि आज 15 लोगों को तिरपाल सौंपे गए। आने वाले दिनों मेें और लोगों को तिरपाल सौंपा जाएगा। इसके अलावा प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना परियोजना का भी प्रचार किया गया है।