नक्सलबाड़ी,4 मार्च (नि.सं.)। भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन नक्सलबाड़ी प्रखंड कमिटी की ओर से चाय श्रमिकों के हित में विभिन्न मुद्दों को लेकर आज एक रैली निकाली गयी। इसके बाद गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस दौरान बीटीडब्लूयू सेंट्रल कमिटी सचिव उमा शंकर दुबे, नक्सलबाड़ी प्रखंड कमिटी अध्यक्ष जेम्स खालकों, महासचिव रामा शंकर चौधरी, सचिव प्रेम प्रकाश ओझा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। जानकारी देते हुए बीटीडब्लूयू नक्सलबाड़ी प्रखंड सचिव प्रेम प्रकाश ओझा ने बताया नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत करीब 30000 चाय श्रमिक विभिन्न चाय बागानों में कार्यरत हैं। चाय श्रमिकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए चाय श्रमिकों के हित में यूनियन की ओर से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज बेलगाछी टी, मारापुर, मांझा, ओआरडी तराई, त्रिहाना आजमाबाद, अटल पहारगूमिया आदि चाय बागानों में गेट मीटिंग का आयोजन कर कई मांगों को रखा गया। इससे पूर्व रैली का भी आयोजन किया गया। प्रेम प्रकाश ओझा ने बताया न्यूनतम दिहाड़ी, स्टाफ सव स्टाफ का एरियर, जमीन का पट्टा, अतिरिक्त पत्ती तोड़ने का भुगतान, बच्चों के लिए वाहन, घर आदि मांगों को लेकर गेट मीटिंग किया गया। चाय श्रमिकों को हक दिलाने को लेकर बीटीडब्लूयू तत्पर है। अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो यूनियन द्वारा वृहद आंदोलन किया जाएगा।