सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (नि.सं.)। भारतीय छात्र फेडरेशन की ओर से लंबे समय से स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय की फीस माफ करने की मांग किया जा रहा है। साथ ही कोरोना परिस्थिति में उन लोगोें ने काॅलेज भर्ती की फीस माफ करने की मांग की।
बताया गया है कि इस महीने की 13 तारीख को राज्य सरकार ने कॉलेज भर्ती फीस और भर्ती आवेदन फीस माफ करने का फैसला किया है। हालांकि, 13 अगस्त से पहले कई विद्यार्थियों ने कॉलेज का फॉर्म फिलप किया है। भारतीय छात्र फेडरेशन के दार्जिलिंग जिला कमिटी की ओर से जिला सचिव शंकर मजुमदार ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने रूपये देकर फॉर्म फिलप किया है उन विद्यार्थियों के रूपये वापस करने की मांग की गई है।
साथ ही उन लोगों ने विश्वविद्यालय में गेम्स रजिस्ट्रेशन फीस, राज्य सरकार के तहत ट्यूशन फीस और कई फीस को माफ करने की मांग भी की है। संगठन के जिला अध्यक्ष सागर शर्मा ने कहा कि वे लोग उक्त मांग को लेकर 25 अगस्त से विभिन्न कॉलेजों में ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने यह भी मांग की है कि राज्य सरकार को चाय बागान के जरूरतमंद विद्यार्थियों के साथ खड़ा होना होगा। उनके लिए एक पैकेज की घोषणा करके इसे लागू करने की आवश्यकता है।