मालबाजार,8 अक्टूबर (नि.सं.)। भारतीय समाज सेवा संस्था और मालबाजार नेपाली युवा संघ की ओर से माल ब्लाक के वासाबाड़ी के तोड़े गांव के सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया। तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने कारण ये लोग बेघर हो गए थे। इनके घर का सामान नष्ट हो गया था। इसलिये परिवार की मदद के लिए संस्थाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया। शनिवार को बाढ़ पीड़ितों को चावल, दाल, सब्जी, पापड़ के साथ भोजन कराया गया।
साथ ही जरूरतंदों को कपड़ा भी दिया गया। इस दौरान संस्था के छह राज्यों के प्रभारी हर्षित प्रसाद, माल ब्लाक सह प्रभारी परेश कर्मकार, साहिल मिंज, राजीव कुमारी पुरी,जयानुद्दिन शेख, बिनिता तामंग, कुमकुम तामंग, श्रद्धा मंगर, ईशा लोहार,अजय महतो, सरिता कर्मकार, उदय शंकर पुरी, अंजली कमती मौजूद थे।
गौरतलब है कि बीते दिनों पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और प्राकृतिक आपदा का प्रभाव जलपाईगुड़ी जिले के नीचले इलाकों में भी देखने को मिला है। तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण माल ब्लाक के वासाबाड़ी के तोड़े गांव में पानी घुस गया था, जिससे कई परिवार प्रभावित हुए थे। गांव के लोग पलायन कर चुके थे। उस दौरान भी संस्था के सदस्यों ने सामान उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था।