कोरोना से निपटने के लिये पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख पार कर गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 1,45,380 मामले सामने आ चुके हैं और 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6535 नए मरीज सामने आए हैं और 146 मौतें दर्ज की गई हैं। जबकि 80,722 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 60,490 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
जबकि दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में 193 नए मरीज सामने आए हैं और 5 की मौतें हुई हैं। राज्य में अब तक 211 लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पताल से 1 हजार 486 लोगों को छू्ट्टी दी गयी है। 24 घंटे में 72 लोग स्वस्थ हुई है।