खोरीबाड़ी, 20 दिसंबर (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा पर खोरीबाड़ी में कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को तस्करी से पहले गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम भवानी शंकर शर्मा है। वह सिक्किम का रहने वाले है। बताया जा रहा है कि भारत से नेपाल जाने के दौरान एसएसबी जवानों को उक्त व्यक्ति पर संदेह हुआ। जब एसएसबी ने उक्त व्यक्ति की बैग की तलाशी ली तो 97 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ। आरोपी के पास से एसएसबी ने रद्द किए गए भारतीय 15 हजार और नेपाली 96 हजार रुपये बरामद किया है। इसके बाद उक्त व्यक्ति को एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।