नक्सलबाड़ी, 1 दिसंबर (नि.सं.)। एसएसबी ने फिर से सीमा पर मवेशी की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार है। युवक को नक्सलबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा के मेची नदी संलग्न से तीन मवेशी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम पोइकाश कुजूर है। गिरफ्तार युवक मांझा चाय बागान क्षेत्र का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि जब पोइकाश मवेशी को नेपाल से भारत ला रहा था तभी एसएसबी की 8वीं बटालियन ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने यह पता लगाने में जुट गई है कि गिरफ्तार युवक के साथ इस मामले में कोई तो नहीं है।