खोरीबाड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। सीमा पर आवागमन बाधित होने के कारण भाई – बहन की पवित्र त्योहार रक्षा बंधन भारत – नेपाल सीमा पर भी मनाई गई । इस अवसर पर सीमा पर बंगाल, बिहार व नेपाल से आकर भाइयों के कलाई पर बहनों ने राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों की हरसंभव रक्षा करने का प्रण लिया।
इस अवसर बहनों ने कहा कि भारत -नेपाल सीमा पर कोरोना की वजह से आवागमन बाधित होने से दोनों देशों के सीमा पर रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। दोनों सीमा के बीच सड़क बैठाकर उन्होंने भाइयों को राखी बांधी।उल्लेखनीय है की भारत और नेपाल के बीच “बेटी और रोटी” के संबंध के कारण कुछ भाई-बहन नेपाल या भारत में रहते है।
इसलिए वे लॉकडाउन के कारण सीमा पार नहीं कर पा रहे है। लेकिन दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों की मदद से वे कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए सीमा पर राखी बांध पाए । इस दौरान लोगों ने गलगलिया- भद्रपुर बॉर्डर को खोलने की मांग की।