खोरीबाड़ी, 20 सितंबर (नि.सं.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के बीआईटी कर्मियों व इमीग्रेशन टीम ने नेपाल से आए एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का नाम रन कुमारी लिंबू बताया गया है।
एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाही के पश्चात उक्त महिला को इमीग्रेशन रानीगंज पोस्ट के हवाले कर दिया गया है।मिली जानकारी अनुसार भारत – नेपाल सीमा के पानीटंकी चेक पोस्ट पर एसएसबी बीआईटी द्वारा नियमित जांच के दौरान नेपाल से आए एक महिला से पूछताछ किया गया। इस दौरान महिला के हैंड बैग से नेपाली नागरिकता कार्ड की ज़ेरॉक्स कॉपी, भारतीय पैन कार्ड, हांगकांग पहचान पत्र, भारतीय पासपोर्ट की ज़ेरॉक्स कॉपी बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह एक नेपाली नागरिक है और उसने हॉन्कॉन्ग जाने के लिए धोखे से भारतीय पासपोर्ट हासिल किया था। जिसके बाद उक्त महिला को गिरफ्तार कर इमिग्रेशन रानीगंज को सौंप दिया गया।
वहीं, इमीग्रेशन द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार महिला को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया है। आज उक्त महिला को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।