फांसीदेवा,20नवंबर (नि.सं.)। 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। बताया गया है कि आज फांसीदेवा के विधाननगर से सिलीगुड़ी आने वाले रास्ते के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वाहन अनियंत्रित खोकर सड़क किनारे एक बिजली के खंभे से टकरा गयी। जिसके चलते चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में वाहन में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर उन्हें विधाननगर प्राथमिक अस्पताल ले गए, बाद में उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक का नाम सौरभ बख्शी है। वह विधाननगर के निवासी था। बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।