अलीपुरद्वार, 8 मार्च (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के हेमिल्टगंज के पांचमोड़ इलाके में भयावह अग्निकांड में चार दुकानें जल कर राख हो गयी। सूत्रों के अनुसार शनिवार रात को स्थानीय लोगों ने उक्त दुकान में आग लगते देखा।
इसके बाद आनन-फानन मेें इसकी जाकनारी दमकल विभाग को दी गयी। खबर मिलते ही दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालाकि, यह आग कैसे लगी वह ज्ञात नहीं हो पाया है।
