राजगंज,21 मार्च(नि.सं.)। विधायक खगेश्वर राय ने राजगंज में चाओई नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। आज विधायक ने राजगंज ब्लॉक के भारत-बांग्लादेश सीमा संलग्न सुखानी एवं चाउलहाटी ग्राम पंचायत के बीच चाओई नदी पर नये पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बताया गया है कि इस पुल का निर्माण पश्चिमबंग राज्य ग्रामीण विकास एजेंसी (डब्ल्यूबीएसआरडीए) द्वारा लगभग साढ़े 7 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सदस्य उत्तरा बर्मन, राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, सुखानी ग्राम पंचायत के उपप्रधान इजराइल हक, फरजान अली समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि सीमा पर चाओई नदी पर बने पुराने पुल जर्जर हो जाने से इलाके के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। विशेषकर शाम के बाद तो यात्रा करना लगभग असंभव हो जाता था। इलाके के लोग लंबे समय से नया पुल बनाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार आज पुल का शिलान्यास किया गया।