नक्सलबाड़ी,27अगस्त (नि.सं.)। विभिन्न मांगों के समर्थन में माकपा की नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी के सदस्यों ने आज नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा ग्राम पंचायत कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है। कुछ देर तक माकपा की नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी के सदस्यों ने पंचायत कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया।
माकपा की नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी के सचिव माधव सरकार ने कहा कि लक्ष्मी भंडार परियोजना के फार्म लेने में महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को परेशानी न हो इस लिये शिविरों और कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही 100 दिन का काम शुरू करने, विधवा भत्ता शुरू करने समेत कई मांगों के समर्थन में उक्त ज्ञापन सौंपा गया है।