सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (नि.सं.)। भाजपा परिचालित नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन ने समय पर वेतन-बोनस भुगतान करने सहित श्रमिकों की सुरक्षा की मांग में आवाज बुलंद की है।आज विभिन्न मांगों के समर्थन में संगठन की ओर से एनजेपी एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
संगठन के अध्यक्ष तुफान साहा ने कहा कि कुछ समय पहले एनजेपी स्टेशन परिसर में काम कर रहे श्रमिकों पर तृणमूल कांग्रेस बदमाशों ने हमला किया था। वे लोग तृणमूल कांग्रेस के बदामाशों द्वारा किसी भी प्रकार के हमले को स्वीकार नहीं करेंगे।
घटना के बाद से श्रमिक असुरक्षा महसूस कर रहे है। उन लोगों ने कर्मचारियों को जल्द से जल्द सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग में रेलवे अधिकारी से संपर्क किया है।हालांकि, श्रमिक नेता ने कहा कि उनका संगठन इस बार पलटवार करने की चेतवानी दी है।