सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (नि.सं.)। आठारोखाई अचंल के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए एसएफआई के आठारोखाई अचंल कमिटी ने आवाज बुलंद की है। साथ ही संगठन ने माटीगाड़ा बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
आठारोखाई अचंल में केवल एक बालसन ऑपर प्राथमिक विद्यालय है। यहां कोई डिग्री कॉलेज भी नहीं है। इसलिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इलाके के छात्रों को लंबी दूरी तय दूर दराज मेें जानी पड़ती है।
इसके चलते उक्त इलाके में बालासन ऑपर प्राथमिक स्कूल को उच्च विद्यालय में रूपांतरित करने व इलाके मेें एक डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर एसएफआई के आठारोखाई अचंल कमिटी ने आवाज उठायी हैै। गुरूवार को संगठन की ओर से इन मांगों को समर्थन में माटीगाड़ी बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है।