सिलीगुड़ी, 30 अगस्त (नि.सं.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल इकाई के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने आज सिलीगुड़ी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 2021 की विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनते ही बंगाल “सोनार बांग्ला” बनेगा।
बंगाल में नए-नए उद्योग आएंगे, बेरोजगारों को नौकरी मिलेगा और किसानों को उनका हक। वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद से अभी तक एक हजार से ज्यादा छोटे और बड़े उद्योग बंगाल से उठकर चले गए है।
कैलाश विजयवर्गीय ने वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या NEET और JEE की परीक्षा पर राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि जिन तारीखों को लॉकडाउन की घोषणा की गई है। संभवत परीक्षाएं उन्हीं तारीख को होगी। इसलिए छात्रों के भविष्य को देखते हुए राज्य सरकार उन तारीखों की लॉकडाउन रद्द कर दे। उन्होंने राज्य सरकार को राजनीति से शिक्षा को परे रखने का आह्वान किया।
उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तूफान के समय राज्य सरकार को जो केंद्र की तरफ से आर्थिक सहयोग मिली थी। वह सहायता राज्य सरकार ने जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया ही नहीं। वह सहायता तृणमूल के कार्यकर्ता एवं पार्टी फंड में ही रह गया। कैलाश विजयवर्गीय ने किसानों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई है, लेकिन उसका लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रही है।
वहीं, उन्होंने पहाड़ के स्थायी समाधान के पत्रकारों के प्रश्न पर चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि पहाड़ पर क्या काम और कितना विकास हुआ है। इसकी जानकारी पहाड़ के सांसद राजू बिष्ट देंगे।