सिलीगुड़ी, 12 अप्रैल (नि. सं.)। कोरोना वायरस के वजह से पूरा देश लाॅकडाउन में है। वहीं, राज्य के लोगों के बातों को ध्यान में रख कर बाजार व अन्य जरूरी परिसेवा की दुकानें खुली है। लोगों को भीड़ इकट्ठा न करने के लिये राज्य की मुख्यमंत्री ने बार-बार राज्य वासियों से अपील की है। लेकिन आज सुबह से दोपहर तक बाजारों के एक अगल तस्वीर देखने को मिली।
सिलीगुड़ी के विधानमार्केट सुभाषपल्ली, महाबीरस्थान गेट बाजार, मोड़ बाजार, चंपासारी समेत विभिन्न बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। वहीं, इस भीड़ को देख कर उस रास्ते से जरूरी परिसेवा से जुड़े लोग जाने से कतराते दिखे। वहीं अधिकांश बाजारों में लोग सामाजिक दूरी को भी नजरअंदाज करते देखा गया है। इतना ही नहीं कई लोगों को बिना मास्क के ही बाजार में देखा गया है। देशबंधु पाड़ा निवासी अमल दे जो एक दवा दुकान में काम करते हैै। उसने आम लोगों के समझदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे जब दुकान जा रहे थे तक देखा कि महाबीरस्थान के बाजारों में लोगों की भीड़ है।
इसे देख उन्होंने पुलिस से इस गंभीर मुद्दे पर नजरदारी बढ़ाने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि इस महामारी से सभी कब वाकिफ होंगे, यह अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है।