सिलीगुड़ी,20 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल का ड्रम लगाया गया है। भीषण गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है। इतना ही नहीं शरीर में पानी की कमी से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल में आने वाले आम लोगों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल परिसर में पेयजल की व्यवस्था की गई है।
बताया गया है कि फिलहाल अस्पताल परिसर में कुल 6 पेयजल ड्रम लगाए गए हैं। हर फ्लोर में 2-2 पेयजल के ड्रम लगाए जाएंगे। इसके अलावा वाटर डिस्पेंसिंग यूनिट भी बनाई जाएंगी।
मरीज के परिवार वालों ने कहा कि आम लोगों के बारे में सोच कर अस्पताल प्रशासन ने जो पहल की है वह सराहनीय है। इस भीषण गर्मी में कई लोग बीमार हो रहे हैं। इसीलिए अस्पताल में इलाज कराने आने वालों के लिए पीने का शुद्ध पेयजल बेहद जरूरी है। अस्पताल की इस पहल से वे काफी खुश हैं।
वहीं, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक चंदन घोष ने इस गर्मी से कुछ राहत देने लिए मरीजों और उनके परिजनों को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। आने वाले दिनों में अस्पताल में आने वाले आम लोगों के लिए भी ओआरएस की व्यवस्था की जाएगी।
