सिलीगुड़ी,17अगस्त (नि.सं.)। भाजपा की ‘युवा संकल्प यात्रा’ को लेकर सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर तनाव का माहौल देखा गया। इस दौरान पुलिस ने भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
आज सुबह से हाशमी चौक स्थित भाजपा जिला कार्यालय के सामने विशाल पुलिस वाहिनी तैनात है। भाजपा जिला कार्यालय के सामने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ता जुटने लगे तो सिलीगुड़ी पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लिया।
आज सुबह से ही उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद थे। आज सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष भी सिलीगुड़ी थाने ले जाया गया। कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिलकार्ट रोड से हिरासत में लिया गया। दूसरी ओर,हाशमी चौक पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के जमावड़े पर पुलिस ड्रोन से नजर रखे हुए है।