नक्सलबाड़ी, 21 मई (नि.सं.)। हाथियों को भोजन के तलाश में रिहायशी इलाके में विचरण करते हुए देखा गया। नेपाल सीमा के पास नक्सलबाड़ी के नेहालजोत में 9 हाथियों का झुंड देखा गया।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने हाथियों को आज सुबह जंगल की ओर बढ़ते देखा। वन विभाग के अनुसार नेहालजोत इलाके में 9 हाथी हैं। हाथियों का झुंड भोजन लेकर कलाबाड़ी जंगल में वापस जा सकता है। हालांकि, हाथियों ने रिहायशी इलाके में विचरण किया, लेकिन अभी तक नुकसान की कोई खबर नहीं मिली। बताया जा रहा है कि वन विभाग हाथियों के झुंड पर नजर रखे हुए है।
