गाजोलडोबा,4 जनवरी (नि.सं.)। गाजोलडोबा के भोरेर आलो में नवनिर्मित सस्पेंशन ब्रिज के पास फ्लाईओवर पर डंपर में आग लगने से हड़कंप मच गया। चलते डंपर के केबिन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग धधकने लगी। हालांकि, चालक और सह-चालक के तुरंत डंपर से बाहर निकल जाने के कारण कोई घायल नहीं हुआ।स्थानीय सूत्रों के अनुसार उदलाबाड़ी से बालू लदा एक डंपर आमबाड़ी की ओर आ रहा था।
इस दौरान भोरेर आलो में सस्पेंशन ब्रिज के फ्लाईओवर पर चढ़ते ही डंपर में आग लग गई। सस्पेंशन ब्रिज पर काम के लिए रखी पानी की टंकी से आग बुझाई गई। इस बीच खबर पाकर फूलबाड़ी से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। हालांकि, खबर लिखे जाने तक आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। आग के कारण सस्पेंशन ब्रिज से वाहनों की आवाजाही बंद कर दिया गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही भोरेर आलो पुलिस मौके पर पहुंची है।