सिलीगुड़ी,13 मई (नि.सं.)। सूरज की तपिश अब सुबह से हर किसी को झुलसाने लगी है। दोपहर होने तक तो ये भीषण गर्मी आग के शोलों से कम नहीं है। आग उगलती गर्मी में अगर सड़क पर कोई अपनी ड्यूटी निभाता नजर आता है, तो वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं।
इस लिये उन पुलिस कर्मियों ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गर्मी में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए आज सनस्क्रीन, सनग्लासेस, ग्लूकोज व ओआरएस उपलब्ध कराया गया। आज जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, डीसीपी ट्रैफिक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सनस्क्रीन, सनग्लासेस, ग्लूकोज सौंपा। दूसरी ओर विभिन्न ट्रैफिक गार्डों को रेफ्रिजरेटर दिए गये है। ताकि राहगीर व वाहन चालक वहां से पानी पी सकें।