राजगंज, 28 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज के भूटकीहाट इलाके में एक निजी बस और स्कूटी के बीच टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे फालाकाटा-सिलीगुड़ी रूट की एक बस सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। भूटकीहाट इलाके में बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूटी पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए और स्कूटी बस के नीचे फंस गई। ऐसे में बस स्कूटी को लेकर कई सौ मीटर आगे चली गई।
स्थानीय लोगों ने बस का पीछा कर गंडार मोड़ पर बस को रोका। डर के मारे बस में सवार यात्री बस से उतर गए। इसके बाद उत्तेजित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। घटना में घायल हुए दोनों स्कूटी सवारों के नाम आइयूब अली और हमीदर अली हैं। वह आमबाड़ी के बीरबन इलाके के निवासी है। गंभीर हालत में उन्हें फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलने के बाद आमबाड़ी चौकी की पुलिस, एनजेपी पुलिस और राजगंज थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही फूलबाड़ी दकमल केंद्र से एक इंजन मौके पर पहुंच कर बस में लगी आग को बुझाया।