राजगंज, 11 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज के फाटापुकुर में भू-माफियाओं के आंतक से सिलीगुड़ी के एक जमीन का मालिक काफी परेशान है। इस संबंध में जमीन के मालिक राजेश अग्रवाल ने राजगंज थाने में और बीडीओ के पास एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को भी एक चिट्ठी भेजकर मामले की जानकारी दी है। राजेश अग्रवाल ने कहा कि वह सिलीगुड़ी के निवासी हैं। उन्होंने 2013 में फाटापुकुर इलाके में लगभग 13 बीघा जमीन खरीदी थी। पहले सब कुछ ठीक था। आरोप है कि जब वह वहां स्कूल बनाने के लिए उक्त जमीन में चारदीवारी दे रहे थे तो भू-माफियाओं ने धमकी देकर रूपये मांगने लगे ।
रूपये देने से पहले ही भू-माफियाओं दीवार को तोड़ दिया। इसके बाद घटना की जानकारी राजगंज थाने में, बीडीओ ऑफिस और विधायक को दी गई। स्थानीय पंचायत सदस्यों और पुलिस की मौजूदगी में एक बैठक भी की गयी। हालांकि, भू-माफियाओं ने उनसे रूपये मांगने के लिये फोन पर धमकी देने लगे। गुरुवार को किसी ने दीवार का एक हिस्सा तोड़ कर बांस की बेरा लगा दिया। राजगंज थाने में और बीडीओ को एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी है। इसके अलावा, इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास भी एक एक चिट्ठी भेजा गया है।
राजेश अग्रवाल ने कहा कि मैं फाटापुकुर में जमीन खरीद कर समझ चुका हूं कि इलाके में भू-माफिया बहुत ही सक्रिय हैं।विभिन्न जगहों पर शिकायत करने के बावजूद भी भू-माफियाओं की दबंर्ई कम नहीं हो रही है। यदि यह ऐसा ही चलता रहा तो इलाके में कारखाना बनाना संभव नहीं होगा। इसलिए मैं निवेशकों को एक संदेश देना चाहता हूं कि वह फाटापुकुर इलाके में इंडस्ट्री न बनाये।