सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में भूमिगत केबल सेवा पर काम शुरू हो गया है। विश्व बैंक की वित्तीय सहायता से और वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से यह परियोजना की कार्य की जा रही है। मेयर गौतम देव ने मंगलवार को विधान मार्केट में व्यवसायी समिति के साथ एक बैठक की है। इस बैठक में डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद, इंजीनियर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
विधान मार्केट में जल्द ही भूमिगत केबल सेवा का काम शुरू होगा। बिना किसी को परेशानी पहुंचाए काम कैसे पूरा किया जाए, इस पर आज चर्चा की गई। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि विधान मार्केट सबसे व्यस्त स्थान है। इसलिए रात में मार्केट व्यवसायी समिति की मदद से काम किया जाएगा। अगले कुछ महीनों में पूरा काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि काम पूरा होने के बाद ही शहर की रूप बदलेगी।